सोनभद्र। बच्चों ने अपनी आंखों के सामने बहते देखा था। मगर जब शव मिला तो वो पूरी तरह सड़ चुका था सिर्फ हड्डियां बाकी थीं। ये तस्वीरें विचलित कर देने वाली हैं और इस दर्दनाक हादसे की गवाही दे रही हैं। ये दृश्य किसी को भी झकझोर कर रख दें। सोनभद्र की कनहर नदी से बरामद हुआ ये शव अब एक कंकाल में तब्दील हो चुका है। जिस संतोष की तलाश परिजन पिछले चार दिनों से कर रहे थे वो अब पहचान से परे हो चुका है। पूरा मामला सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के पिपराडीह शाहपुर गांव का है। 35 वर्षीय संतोष सोमवार शाम अपने बच्चों के साथ नदी में नहाने गया था, जहां तेज बहाव में बह गया। बच्चों की आंखों के सामने पिता डूबता चला गया, और परिवार बेसुध हालत में लगातार तलाश करता रहा। लगातार 90 घंटे तक SDRF, पुलिस और ग्रामीणों ने नदी और किनारों पर छानबीन की। बारिश और पानी के बहाव ने सर्च ऑपरेशन को और मुश्किल बना दिया। लेकिन अब कनहर नदी के रेत में दबा मिला ये शव साफ बता रहा है कि प्रकृति के आगे इंसान कितना लाचार है। परिवार के लिए ये सिर्फ एक मौत नहीं, बल्कि वो घाव है जो जिंदगी भर नहीं भरेगा। संतोष की यादें तो अब भी उसके बच्चों के साथ हैं, लेकिन उसका चेहरा अब बस एक कंकाल बनकर रह गया है।
!doctype>