शुकुलबाजार/अमेठी। विकासखंड क्षेत्र के हरखू मऊ ग्राम पंचायत के भटपुरवा प्राथमिक विद्यालय परिसर में नौ लाख सत्ताइस हजार लागत से बने नवनिर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्ष लोकार्पण खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने किया । इस मौके पर विद्यालय कि छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के लिए लगातार प्रयास किए हैं। विद्यालयों में कायाकल्प योजना लागू होने के बाद दशा सुधरी है ।और बेहतर शैक्षिक माहौल विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि नया कक्षा कक्ष मिलने से अब बच्चों को बैठाने में सुविधा होगी और पढ़ाई का माहौल बेहतर होगा। इससे पहले लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने अभिनंदन गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र विश्वकर्मा हुआ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राकेश शर्मा का आभार जताया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान राकेश शर्मा अजय त्रिपाठी, सहायक अध्यापक अनूप गिरि, अनिल यादव प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिवकुश पांडे सहित अभिभावक व छात्र मौजूद रहे।
शुकुलबाजार: खंड शिक्षा अधिकारी ने किया कक्षा कक्ष निर्माण का लोकार्पण! छात्रों को मिलेगी सुविधा, ग्रामीणों ने स्वागत कर जताया आभार
July 25, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। विकासखंड क्षेत्र के हरखू मऊ ग्राम पंचायत के भटपुरवा प्राथमिक विद्यालय परिसर में नौ लाख सत्ताइस हजार लागत से बने नवनिर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्ष लोकार्पण खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने किया । इस मौके पर विद्यालय कि छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के लिए लगातार प्रयास किए हैं। विद्यालयों में कायाकल्प योजना लागू होने के बाद दशा सुधरी है ।और बेहतर शैक्षिक माहौल विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि नया कक्षा कक्ष मिलने से अब बच्चों को बैठाने में सुविधा होगी और पढ़ाई का माहौल बेहतर होगा। इससे पहले लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने अभिनंदन गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र विश्वकर्मा हुआ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राकेश शर्मा का आभार जताया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान राकेश शर्मा अजय त्रिपाठी, सहायक अध्यापक अनूप गिरि, अनिल यादव प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिवकुश पांडे सहित अभिभावक व छात्र मौजूद रहे।