लखनऊ। लखनऊ मध्य विधानसभा में रामलीला ग्राउंड के मानस भवन में प्रबुद्ध जनों और मंडल कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस कुर्सी पर हम बैठे हैं वह सत्ता का सुख भोगने वाली कुर्सी नहीं है बल्कि वह सेवा की चैकी है यह मानकर हमको काम करना है।आप सब कार्यकर्ता अपना पसीना बहाकर पार्टी की प्रतिष्ठा बढ़ाते हैं, इसलिए आपका सम्मान करता हूं, कहा कि आप जैसे कार्यकर्ता पार्टी की नीव का पत्थर है। कार्यकर्ताओं के बल पर पार्टी भारत ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। सभी अपने जनप्रतिनिधियों से भी मैं यही कहूंगा कि जब कार्यकर्ता उनके पास जाएं तो उनका पूरा सम्मान करें। मान सम्मान से बढ़कर कोई दूसरी चीज नहीं है। मैं हर कार्यकर्ता का सम्मान करता हूं। कोई यह नहीं कह सकता कि जो दिल्ली आया हो और उसको सम्मान व समय ना मिला् हो।
राजनाथ सिंह ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए यह भी कहा कि आपके अथक परिश्रम से प्रदेश और केंद्र में सरकार बनी है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय प्रतिष्ठा बड़ी है और देश के प्रति लोगों की धारणा, विचारधारा बदल चुकी है।अर्थव्यवस्था में भारत आज 11वें स्थान से जंप लेकर चैथे स्थान पर पहुंच चुका हैं और शीघ्र तीसरे स्थान पर पहुंचेंगे। राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि जिस जनता से आप वोट मांगते हैं आप उनके साथ संपर्क और संवाद स्थापित करते हैं या नहीं ? सभी को अपने वार्ड और मोहल्ले में विनम्रता और शालीनता के साथ मिलने का निर्देश भी दिया। क्षेत्र की समस्या और विकास कार्यों की आवश्यकता पूछने पर सभी ने एक मत से कहा कि आपकी कृपा से एक-एक गली पक्की बन चुकी है और शहर में अनेको ओवरब्रिज बनने से जाम से मुक्ति मिली है और समय व ईधन की बचत भी होती है। अतुल दीक्षित ने बताया कि अमीनाबाद पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग मालिक द्वारा खाली कराए जाने के कारण उसको न्यू हैदराबाद शिफ्ट किया गया है जिसके कारण क्षेत्रीय निवासियों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया और अमीनाबाद में दोबारा पोस्ट ऑफिस खोले जाने की मांग की।अमरनाथ अग्रवाल ने व्यापारियों की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और लूट पाट से व्यापारियों को निजात मिली है इसके लिए हम आभारी हैं।
सचिन कंछल ने लखनऊ में बन रही आईटी सिटी में बड़ी कंपनियों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव दिया।हरिलाल धानुक ने धानुक समाज के श्मशान घाट के जीणोद्धार कराए जाने की मांग की जिसको रक्षा मंत्री जी के निर्देश पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने कराने का आश्वासन दिया। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद डॉक्टर महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, विधायक ओपी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, राम अवतार कनौजिया, रमेश तूफानी मनोज रस्तोगी, डॉ राजीव लोचन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।