अमेठीः केंद्रीय सलाहकार के सदस्य ने की समीक्षा बैठक, कहा-किसी भी योजना में लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं
July 30, 2025
अमेठी। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना की प्रगति और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भारत सरकार के केंद्रीय सलाहकार सदस्य धीरेंद्र कुमार वाल्मीकि ने आज बुधवार को अमेठी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित की गई, जिसमें जिले में संचालित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान श्री वाल्मीकि ने समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज, स्वास्थ्य, जल निगम, विद्युत, पूर्ति विभाग, यूपी सिडको और मंडी समिति के अधिकारियों से योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की आदर्श ग्राम योजना, पूर्ति विभाग की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन की स्थिति, विद्युत विभाग के अंतर्गत सौभाग्य योजना में विद्युतीकरण कार्य, स्वास्थ्य विभाग की जीवन ज्योति बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा, और वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा की। साथ ही, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत हैंडपंपों की कार्यशीलता, एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित घरेलू शौचालयों की स्थिति पर भी उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। केंद्रीय सलाहकार ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाएं तभी सफल होंगी, जब इनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी योजना में लापरवाही या शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास नलिन राज, खंड विकास अधिकारी, एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।