अमेठीः जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की डीएम ने की बैठक! संचालित योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश
July 30, 2025
अमेठी। जिलाधिकारी संजय चैहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, आर0ए0डी0 योजना, पीएमकेएसवाई योजना की समीक्षा किया एवं जिला भूमि संरक्षण अधिकारी से उपरोक्त योजनाओं में अब तक हुई प्रगति के संबंध में जानकारी ली, जिस पर जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना का संचालित की गई है जिसके अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में जनपद अमेठी को 50 खेत तालाब का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष अब तक 12 लाभार्थियों द्वारा बुकिंग की जा चुकी है, इस योजना के तहत कुल लागत का 50ः डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में धनराशि भेजी जाती है जिसमें 75ः कच्चा कार्य पूर्ण होने पर तथा 25ः की धनराशि कार्य पूर्ण होने पर दी जाती है। इस योजना के तहत किसान अपने खेत में तालाब खुदवा कर जहां वर्षा जल संरक्षित कर सिंचाई हेतु प्रयोग कर सकते हैं वहीं मछली पालन एवं जलीय खेती द्वारा रोजगार भी कर सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने योजना का किसानों के मध्य व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना का किसानों के मध्य जाकर उन्हें इसके लाभ के बारे में बताएं जिससे जनपद के अधिक से अधिक किसान अपने खेतों में तालाब खुदवा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकें, साथ ही अन्य योजनाओं का भी प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, डीसी मनरेगा शेर बहादुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।