शाहबाद: शाहबाद सिरौली होकर मनोना धाम तक जाएगी मुरादाबाद डिपो की एक और बस
July 01, 2025
शाहबाद । मुरादाबाद डिपो की अधिकतर बसें शाहबाद होकर सिरौली तक का ही सफर करती हैं परंतु अब मुरादाबाद डिपो द्वारा एक अतिरिक्त बस का संचालन शुरू किया गया है जो बिलारी शाहबाद सिरौली होते हुए आंवला तक जाएगी। यह बस मुरादाबाद से सुबह 7 बजे चलकर 8 बजे शाहबाद पहुंचेगी और लगभग 9रू30 बजे आंवला पहुंच जाएगी। उसके पश्चात यही बस सुबह 10 बजे चंदौसी संभल होते हुए दिल्ली का सफर तय करेगी। इस बस की सेवा से खाटू श्याम के भक्तों को भी फायदा मिलेगा और वह इस बस के माध्यम से आंवला तक का सफर आसानी से कर सकते हैं। वहीं मुरादाबाद एवं आंवला के लोगों ने भी अधिकारियों से मांग की है कि जिस प्रकार उधर से बस आएगी उसी प्रकार आंवाला से भी एक बस इसी रास्ते से होते हुए मुरादाबाद के लिए लगाई जाए, जिससे दर्शन करने के पश्चात यात्री वापस अपने गंतव्य स्थान को भी जा सके।