शाहबाद: भारतीय किसान संघ ने खंड विकास कार्यालय पर दिया धरना! खंड विकास अधिकारी ने दिया शीघ्र निस्तारण का आश्वासन
July 01, 2025
शाहबाद ।मंगलवार को भारतीय किसान संघ का धरना प्रदर्शन शाहबाद के विकास खण्ड मे हुआ जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने की। किसानो को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेश शर्मा ने कहा कि काफी समय व्यतीत होने के पश्चात भी खंड विकास अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि खण्ड विकास अधिकारी धरना स्थल पर नहीं आएंगे तब हम आधे घंटे बाद रोड पर जा बैठेंगे ।तत्काल 10 मिनट के अंदर खण्ड विकास अधिकारी धरना स्थल पर आये और किसानो के पास जा बैठे। बहुत देर कहा सुनी हुई उसके बाद यह निर्णय निकला कि 10 जुलाई तक ग्राम परौता का जो मुख्य मार्ग है उसको सही कराया जाएगा, यह जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी ने स्वयं ली। आपको बता दे ग्राम परोता मे जो मुख्य मार्ग है वह बहुत खराब है इस गाँव मे भगवान भोले नाथ स्वयंभू है स क्षेत्र की जनता इस गांव में श्रावण मास में जलाभिषेक करने आते हैं स 30 हजार कांवरिया हरिद्वार से गंगा जल इसी गंदगी से होकर जाने को मजबूर है स खंड विकास अधिकारी के आश्वासन पर सभी किसानों ने संतुष्ट होकर धरना स्थगित किया और जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते यह कार्य पूरा नहीं किया गया तो सीडीओ कार्यालय रामपुर पर प्रदर्शन होगा जिसकी जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी की होगी। प्रदर्शन करने वालों में जिला कोषाध्यक्ष रामवीर, जिला उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद दिवाकर, जिला सह मंत्री अरविंद कुमार , कुलदीप गुप्ता, नरेश पाठक, आशीष चंद, राम बहादुर गंगवार , अरुण श्रीवास्तव सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे ।