बच्ची के पेट में था आधा किलोग्राम बालों का गुच्छा, डॉक्टरों ने सर्जरी के बाद निकाला बाहर
July 30, 2025
महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 10 वर्षीय लड़की द्वारा पाचन संबंधी समस्याओं की शिकायत किए जाने के बाद उसकी सर्जरी कर पेट से लगभग आधा किलोग्राम बालों का गुच्छा निकाला गया। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। एक निजी अस्पताल (जहां सर्जरी हुई) में बाल रोग सर्जन डॉ. उषा गजभिये ने मंगलवार को जानकारी दी कि बच्ची ने उन्हें बताया था कि उसे लंबे समय से बाल खाने की आदत थी। उन्होंने बताया कि लड़की को 20 दिन पहले अस्पताल लाया गया था और उसे पिछले पांच-छह महीनों से उल्टी, भूख न लगने और वजन कम होने की शिकायत थी।
मेडिकल जांच और काउंसलिंग के बाद लड़की ने डॉ.गजभिये को बताया कि वह बाल खाती है। डॉक्टर ने बताया कि मेडिकल जांच से पता चला कि उसके पेट में बालों का ढेर एक गेंद की तरह जमा हो गया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसका ऑपरेशन करने का फैसला किया और कुछ दिन पहले की गई सर्जरी के दौरान उसके पेट में लगभग आधा किलो बालों का गुच्छा पाया गया।’’ डॉ. गजभिये ने बताया कि बालों का गुच्छा सफलतापूर्वक निकाल दिया गया और अब लड़की ठीक से खाना खा पा रही है और उसे कोई और समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि लड़की को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।