संग्रामपुरः एनपी के खाद को बेचने के लिए किसान की राह देख रहा शॉपकीपर
July 15, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। विकासखंड संग्रामपुर के किसानों को बीते रविवार को किसान सेवा केंद्र लगभग 300 बोरीढ डीएपी लाई गई लेकिन कुछ ही घंटो में डीएपी की एक भी बोरी नहीं रह पाई। किसान अपनी खेती से जुआ नहीं खेलना चाहता वह विभिन्न प्रकार के खाद पर आज भी विश्वास नहीं करता है किसानों की पहली मांग डीएपी रहती है। किसानों को भरोसा रहता है कि उनकी फसल का उत्पादन डीएपी उपयोग करने से काम नहीं रहेगा। संग्रामपुर क्षेत्र में ब्लॉक संग्रामपुर मुख्यालय के पास बने किसान सेवा केंद्र पर रविवार को 300 बोरी डीएपी उतार दी गई। डीएपी की महक लगते ही आसपास के किसान केंद्र पर पहुंचकर कुछ ही घंटे में डीएपी को खरीद कर उठा ले गए। उसके साथ आई 300एन पी के खाद बची है। किसानों का कहना है कि हम अपने खेतों से जुआ नहीं खेल सकते हैं हम डीएपी पर ही विश्वास करते हैं यही कारण है कि डीएपी की महक लोगों को बीच में जल्दी पहुंच जाती है और 300 बोरी डीएपी घंटे भर में केंद्र से किसान उठा लेंगे केंद्र पर एनपीके रखकर किसान सेवा केंद्र पर शॉपकीपर बैठकर किसान का इंतजार कर रहा है।