संग्रामपुर: पानी निकासी व्यवस्था न होने से सड़क पर भरा पानी
July 15, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। क्षेत्र के बड़गांव - शीतला गंज बाजार के मार्ग पर हल्की बारिश होने के बाद भी सड़क पर पानी भर जाता है। जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को समस्या हो रही है गांव निवासी वंशीलाल ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बरसात का पानी सड़क पर रुक जाता है जिसके कारण सड़क जलमग्न के रूप में हो जाती है इस कारण इस रास्ते पर आने जाने वालें राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।वहीं शिव बहादुर सिंह चैहान ने बताया कि यह रास्ता बहुत खराब है सड़क पर गड्ढे हो गये है जिसके कारण सड़क पर पानी भर जाता है।इस पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। बड़गांव निवासी व प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि यह रास्ते का जीर्णोद्धार होना चाहिए जिससे इस रास्ते में आने - जाने वाले राहगीरों को समस्या न हो और इसी रास्ते पर आने जाने वाले स्कूली बच्चों को राहत मिल सके।शिव प्रकाश पांडे ने बताया कि इस रास्ते के सुदृढ़ीकरण के लिए कई बार उच्च अधिकारियों को सूचना माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन को इसका कोई प्रभाव नही पड़ा जिसका खामियाजा इस रास्ते पर आने - जाने वाले राहगीर भुगत रहे हैं। इसी प्रकार सभी ग्रामीणों ने मांग की जलनिकास की ठोस व्यवस्था की जाय साथ ही रास्ते का सुदृढ़ीकरण भी किया जाय । जिससे इस रास्ते पर आने-जाने वाले राहगीरों को सुगम और सुरक्षित यात्रा मिल सके।