Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः घूम धाम से मनाया गया भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस


बाराबंकी। भारतीय मजदूर संघ का 70वां स्थापना दिवस बुधवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।   संगठन कार्यालय में एक भावपूर्ण और प्रेरणादायक आयोजन किया गया । जिसमें संघ की गौरवशाली परंपराओं, उपलब्धियों और मूल्यों का भावनात्मक प्रदर्शन देखने को मिला।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, भगवान विश्वकर्मा और संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस दौरान उपस्थितजनों ने संगठन के प्रति समर्पण और देश की श्रमशक्ति के सम्मान में एकजुटता दिखाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवराज त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री के.के. मिश्र ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष बी.एन. सिंह, जिला उपाध्यक्ष ए.के. शुक्ला, संगठन मंत्री आर.पी. सिंह, कोषाध्यक्ष लव प्रसाद मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, प्रचार मंत्री कुलदीप प्रताप सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वक्ताओं ने संगठन के सात दशकों के संघर्ष, विकास और सामाजिक प्रतिबद्धता पर विचार व्यक्त किए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 1955 में स्थापित भारतीय मजदूर संघ आज लगातार 35 वर्षों से देश का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन बना हुआ है जो इसकी कार्यकुशलता, संगठनात्मक शक्ति और जनविश्वास का परिचायक है।कार्यक्रम में भविष्य की रणनीतियों, श्रमिक हितों की रक्षा और संगठन के विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच यह आयोजन ऊर्जा, संकल्प और प्रेरणा का स्रोत बना।यह समारोह 70 वर्षों की सेवा, समर्पण और संघर्ष का प्रतीक बना ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |