लखनऊ: व्यावहारिक पहलु! विशेष सत्र आयोजित
July 06, 2025
लखनऊ । भारती कंपनी सचिव संस्थान लखनऊ की पूर्व चेयरपर्सन हिमाद्री वर्मा द्वारा व्यवसाय की स्थापना और समापन के व्यावहारिक पहलुओं पर एक सत्र आयोजित किया गया।
लखनऊ स्थित भारतीय कंपनी सचिव संस्थान एवं एनआईआरसी, द्वारा आयोजित एक्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत सीएस हिमांद्री वर्मा पूर्व चेयर पर्सन द्वारा ष्व्यवसाय की स्थापना और समापन के व्यावहारिक पहलुओं पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया।इस सत्र के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
व्यवसाय की स्थापना के लिए आवश्यक अनुमति और प्रक्रियाएँ।कंपनी का रजिस्ट्रेशन, लाइसेंसिंग, और अन्य कानूनी औपचारिकताएँ।व्यवसाय के समापन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और अनुपालन।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर और व्यावहारिक अनुभव साझा किए गए। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों एवं छात्राओं को व्यवसाय की स्थापना और समापन से जुड़े वास्तविक और व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी देना था।क्योंकि यह छात्र-छात्राएं कंपनी सचिव की डिग्री लेकर देशभर में किसी भी कंपनी के लिए काम करेंगे, भविष्य में इन प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से समझ सकें और लागू कर सकें।
उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं के द्वारा आयोजक गणो को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा।