गाजीपुरः युवा साहित्यकार मनोज कुमार सिंह यादव की पुस्तक ‘जिनके हम सब माली हैं’ का हुआ विमोचन
July 13, 2025
गाजीपुर। शहर से सटे आलमपट्टी के द इडेन पैलेस में आयोजित गोष्ठी में जनपद के माने-जाने चर्चित युवा साहित्यकार मनोज कुमार सिंह यादव की पुस्तक ‘जिनके हम सब माली हैं’ (काव्यसंग्रह) का विमोचन किया गया। यह पुस्तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन तथा फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है। आलमपट्टी गाँव के एक किसान परिवार में जन्मे मनोज कुमार ने हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी कई किताबें लिखी हैं। शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली उनकी अगली पुस्तक ‘सिफर का सफरनामा’ (शायरी संग्रह) का भी चर्चा किया गया। डॉ0 इकबाल अंसारी ने बताया कि मनोज जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं जो अपने कौशल से साहित्य को एक नई पहचान देने का प्रयास कर रहे हैं। डॉ0 एस0सी0 सिंह ने प्रशंसा करते हुए तथा शुभकामना देते हुए कहा कि युवा कवि मनोज कुमार एक प्रतिभाशाली इंसान हैं। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। और साथ ही इनकी अग्रिम पुस्तकों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। इस मौके पर अच्छेलाल, डॉ0 के0एल0 वर्मा, काजी फरीद आलम, गुलाम कादिर राइनी, गंगासागर कुशवाहा, आलोक यादव, वकील, अमानी आदि लोग मौजूद थे।