Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

हैंडशेक विवाद! अगर कोई अंग्रेज बल्लेबाज़ होता तो क्या मैदान छोड़ देते-गौतम गंभीर


भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन इसके आखिरी दिन मैदान पर काफी ड्रामा देखने को मिले. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स जब भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को आउट नहीं कर पाए, तो उन्होंने दोनो बल्लेबाजों को मैच ड्रॉ करने का ऑफर दे दिया. हालांकि, दोनों भारतीय बल्लेबाज अपने शतक के करीब थे और उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. इसके बाद बेन स्टोक्स का दोनो बल्लेबाजों से हाथ मिलाने को लेकर विवाद भी हुआ, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब इस पूरे विवाद पर कोच गौतम गंभीर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.

मैच के बाद जब भारतीय कोच गौतम गंभीर से इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बेबाक तरीके से अपना पक्ष रखा. उन्होंने साफ कहा कि अगर यही स्थिति इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ होती, तो क्या वो मैदान छोड़ देते? गंभीर ने कहा, “अगर कोई खिलाड़ी 90 पर बल्लेबाजी कर रहा है और दूसरा खिलाड़ी भी 85 पर हो तो क्या वे अपना शतक पूरा करने के हकदार नहीं हैं? क्या इंग्लैंड अपने खिलाड़ियों को शतक के इतने करीब आकर मैदान छोड़ने को कहता? इसका जवाब हैं नहीं. हमारे खिलाड़ियों ने तूफान का सामना किया. उन्होंने उन शतकों को बहुत मेहनत से कमाया है और हम यहां किसी को खुश करने के लिए नहीं हैं.”

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा (नाबाद 107) और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 101) ने आखिरी दिन 203 रन की मजबूत साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा दिया. दोनों ही बल्लेबाज जब अपने शतक के करीब पहुंचे, तब इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने खेल समाप्त करने का प्रस्ताव रखा था.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी मैच के बाद अपने बयान में गंभीर का समर्थन किया और कहा कि, “जब कोई बल्लेबाज अपने शतक के इतना करीब हो, तो वो उसे हासिल करने के हकदार हैं. मैच का परिणाम कोई भी हो, हम अपने खिलाड़ियों को वो मुकाम देना चाहते हैं, जिसके वे हकदार हैं.”

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |