आखिरी टेस्ट के लिए टीम में बदलाव, इस खिलाड़ी की अचानक हो गई एंट्री
July 28, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के चार मुकाबले हो चुके हैं। दो मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में बढ़त बना ली है, लेकिन टीम इंडिया अभी सीरीज हारी नहीं है। भारत ने भी एक मैच अपने नाम किया है और एक मैच ड्रॉ रहा है। यानी अब आखिरी मुकाबला तय करेगा कि सीरीज का नतीजा क्या होगा। इस बीच आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड में एक नए खिलाड़ी को एंट्री दी है। हम बात कर रहे हैं जिमी ओवरटन की। जो टीम में एंट्री करने में कायमाब रहे हैं।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम से बाहर तो कोई नहीं गया है, लेकिन जिमी ओवरटन के रूप में एक नई एंट्री जरूर हुई है। अब टीम का स्क्वाड पूरे 15 खिलाड़ियों का हो गया है, जो इससे पहले 14 खिलाड़ियों का ही रह गया था। जिमी ओवरटन एक ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं।
जिमी ओवरटन ने अब तक अपने टेस्ट करियर में एक ही मुकाबला खेला है, जिसमें उन्हें दो सफलताएं मिली हैं। वे अब तक इंग्लैंड के लिए 6 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। जून 2022 में जिमी ओवरटन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था, उसके बाद से उन्हें कोई टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। अब टीम में आने के बाद देखना होगा कि क्या वे अगला टेस्ट खेल पाएंगे या फिर वे यूं ही टीम आए और सीरीज खत्म हो जाएगी।
सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला काफी अहम होने वाला है। अगर अगला मुकाबला इंग्लैंड ने ये मैच जीत लिया या फिर ड्रॉ हो गया तो इंग्लैंड की टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी, लेकिन अगर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो सीरीज बराबरी पर खत्म हो जाएगी। इंग्लैंड के बारे में तो कहना मुश्किल है, लेकिन इतना तो तय है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जरूर बदलाव होगा। ऋषभ पंत चोटिल हैं और वे अगले टेस्ट से बाहर हैं, अब देखना होगा कि उनकी जगह किसे खेलने का मौका मिलता है।