मैनपुरीः क्षेत्राधिकारी ने किया थाने का त्रैमासिक निरीक्षण
July 13, 2025
बेवर/मैनपुरी। पुलिस महकमें की कार्यप्रणाली को सुचारु बनाये रखने के लिए रविवार को क्षेत्राधिकारी भोगांव ने अपने क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले थाना बेवर का त्रैमासिक निरीक्षण किया। थाना बेवर पहुंचे क्षेत्राधिकारी भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने थाना बेवर के अभिलेखों के साथ कार्यालय तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इनका भौतिक मिलान और आवश्यक हिदायत दी। उन्होंने अपराध रजिस्टर से लेकर दर्ज किये गए अपराध और दिशा निर्देशों के अनुपालन की विस्तार से जानकारी ली। त्रैमासिक निरीक्षण में थाने के अभिलेखों, कार्यालय,भोजनालय,बैरिक,महिला हेल्प डेस्क,कारागार, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया और अभिलेखों के रख-रखाव व साफ-सफाई के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कोतवाली परिसर में खड़े वाहनों को देखा तथा माल मुकदमा से अतिरिक्त लावारिश के रूप मने मालखाने में दाखिल वाहनों का विहित प्रक्रिया के तहत नीलामी करवा निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह,दीवान, मुंशी तथा अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।