मैनपुरीः सावन के पहले सोमवार से पूर्व एडिशनल एसपी,एसडीएम , सीओ ने पुलिस टीम संग की पैदल गश्त
July 13, 2025
बेवर/मैनपुरी। सावन के पहले सोमवार से पूर्व रविवार शाम एसपी सिटी अरुण कुमार, एसडीएम संध्या शर्मा क्षेत्राधिकारी भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा के साथ कस्बे के बाजारों में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने कावड़ यात्रियों के निकलने के रास्तों की जांच की। वहीं थाना बेवर पर क्षेत्राधिकारी भोगांव ने त्रैमासिक निरीक्षण कर रिकॉर्ड असलाह रूम आदि को देखा। बताते चलें कि कस्बे से होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगाजल भरने के लिए फर्रुखाबाद गंगा के लिए जाते हैं।