प्रतापगढः महात्मा अय्यंकाली की पुण्यतिथि पर मेधावी हुए सम्मानित, योगदान पर चर्चा! लोकप्रिय जनहित सेवा संस्थान व अम्बेडकर फाउण्डेशन के तत्वाधान में हुआ समारोह
July 26, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। खानापटटी स्थित राम स्वरूप राम अधीन गुप्ता इण्टर कालेज में शनिवार को महात्मा अय्यंकाली की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी। लोकप्रिय जनहित सेवा संस्थान के बैनरतले पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि विनोद मिश्र तथा समाजसेवी निरंजन प्रकाश तिवारी व डा0 अरूण द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सफल मेधावियों को अम्बेडकर फाउण्डेशन नई दिल्ली की ओर से मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर हौसला आफजाई की गयी। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीयतापरक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा अय्यंकाली ने सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुधारों के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम में जयप्रकाश तिवारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संयोजन संस्था के सचिव निरंजन प्रकाश तिवारी व संचालन अधिवक्ता कुलभूषण शुक्ल ने किया। इस मौके पर अखिलेश, प्रदीप, मीना, अर्चना, शशि, राम अंजोर आदि रहे।