छिबरामऊ/कन्नौज। पूर्व राज्य मंत्री विधायक श्रीमती अर्चना पांडेय ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभाग द्वारा हो रहे कार्योंके संबंध में जानकारी ली।
विद्युत संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।कसाबा , और समधन में नये उपकेंद्र बनने के संबंध में जानकारी ली।लाईनलास और वसूली कम होने के कारण उपकेंद्र स्वीकृत होने में विलंब हो रहा है ऐसी जानकारी दी।नवीन कनेक्शन 40 मीटर की दूरी तक ही लिया जा सकता है।40 मीटर से अधिक दूरी होने पर विभाग द्वारा एस्टीमेट बनाया जाएगा। कुछ गांवों में जर्जर तारों की समस्या को शीघ्र सही कराने को निर्देशित किया। आदि बहुत से विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सभी उपखंड अधिकारी और जेई उपस्थित रहे।
