बलिया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा को पत्रक सौंपकर बंद प्यारेलाल चैराहा को खुलवाने की मांग की। पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता त्रिलोकी सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर आरोप लगाया कि बलिया- मऊ मुख्यमार्ग स्थित प्यारेलाल चैराहा से आम जनता एवं अधिवक्ताओं का रसड़ा बाजार, अस्पताल, थाना, रजिस्ट्री ऑफिस, मुंसिफ न्यायालय, स्कूल, ब्लॉक, तहसील के कार्य के लिए दिनभर आते -जाते हैं।
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा राजनीतिक द्वेष के कारण बलिया मुख्य मार्ग बनाते समय बीच सड़क का डिवाइडर बनाकर चैराहे को बंदकर दिया गया है। इससे चैराहा का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। तथा जनता के साथ घोर अन्याय किया गया है। इस कारण रसड़ा बाजार, अस्पताल, थाना, रजिस्ट्री ऑफिस, मुंसिफ न्यायालय, स्कूल, ब्लॉक, तहसील जाने के लिए दो किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त तय करनी पड़ती है। चैराह बंद होने के कारण कस्बा के दुकानदारों को व्यवसाय भी बंद होने के कगार पर है। जनता की परेशान होने से सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। जनहित में प्यारेलाल चैराहे को खुलवाकर आवागमन चालू कराया जाना अति आवश्यक है।
इस मौके पर गिरीश सिंह, अनिल कुमार सैनी, रमेश कुमार यादव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, हसनाथ सिंह, अशोक कुमार, आदि अधिवक्ता उपस्थित है।