बलिया। जिला स्वास्थ्य समिति व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सीएमओ को निर्देश दिए की सभी सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण कर यह देखा जाए कि संसाधन, जनरेटर, फर्नीचर एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित है कि नहीं उसकी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कार्यदाई संस्था द्वारा सीएचसीध्पीएचसी केद्रों पर बनाई जा रही बिल्डिंग की सूची उपलब्ध कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी व पीएचसी केंद्रों पर पदों के सापेक्ष कर्मचारी तैनात न होने पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि जो स्टाफ हो उसकी तत्काल तैनाती की जाए। चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए की अपने-अपने सीएचसी व पीएचसी केंद्रों पर कितने पद रिक्त हैं और कितने पद भरा है। उसकी सूची सीएमओ को उपलब्ध कराई जाए और सीएचसी व पीएचसी केंद्रों पर जो भी समस्या हो उसको लिखित रूप से उपलब्ध कराएं।
सभी सीएचसीध्पीएचसी केंद्रों में साफ- सफाई, रोगियों को बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, पंखा की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिसमें रोगियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कमियां पाई जाती है, तो जवाबदेही तय की जाएगी।
सभी सीएचसी व पीएचसी में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था एवं सभी कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लिया जाए। एएनएम की उपस्थिति के बारे में चर्चा की गई, जिसमें सीएमओ को निर्देश दिए कि अगर एएनएम की उपस्थित बायोमेट्रिक व्यवस्था से होती या अन्य व्यवस्थाएं से होगी तो उसको भी सुनिश्चित किया जाए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में 70 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में जाकर आयुष्मान कार्ड ज्यादा से ज्यादा बनाई जाए।
इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत विकास खंड सोहांव में कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिला कृषि अधिकारी एवं विकास खण्ड सोहांव के खिलाफ एक नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य को समय से पूर्ण किया जाए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्साधिकारी, सभी चिकित्साधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।