लखनऊ: नगर निगम मुख्यालय में जोन-8 के पार्षदों संग नगर आयुक्त की परिचयात्मक बैठक सम्पन्न
July 31, 2025
लखनऊ। नगर निगम में गुरुवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार की अध्यक्षता में जोन-8 के पार्षदों के साथ एक महत्वपूर्ण परिचय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य जोन के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर क्षेत्रीय विकास की दिशा में समन्वित कार्ययोजना तैयार करना था।बैठक में जोन-8 से जुड़े सभी पार्षदअथवा उनके प्रतिनिधियों ने सहभागिता की और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए अपने विचार रखे। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड से चंद्रावती के प्रतिनिधि, इब्राहिमपुर द्वितीय से मुस्कान रावत के प्रतिनिधि, इब्राहिमपुर प्रथम से बृजमोहन शर्मा , राजा बिजली पासी प्रथमश्रीमती रजनी यादव के प्रतिनिधि, शारदा नगर प्रथम से हिमांशु अंबेडकर , खरिका द्वितीय से रजनी अवस्थी के प्रतिनिधि, खरिका प्रथम से कृष्ण नारायण , हिंद नगर से सौरभ सिंह ष्मोनूष्, विद्यावती द्वितीय से कौशलेन्द्र द्विवेदी , विद्यावती तृतीय से निर्मला सिंह के प्रतिनिधि तथा विद्यावृत्ति प्रथम से प्रतिमा तिवारी के प्रतिनिधि इस बैठक में मौजूद रहे।बैठक में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह, मुख्य अभियंता (सिविल) महेश वर्मा, मुख्य अभियंता (आरआर) मनोज प्रभात, अधिशासी अभियंता (सिविल, जोन-8) शील कुमार श्रीवास्तव, जलकल से अधिशासी अभियंता सचिन कुमार यादव तथा लायन एनवायरो के प्रोजेक्ट हेड दिलीप यादव समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे।बैठक के दौरान पार्षदों ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर कई मुद्दे उठाए, जिनमें विशेष रूप से सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने, अवैध डेरियों को हटवाने, तेलीबाग क्षेत्र में सड़कों पर हो रहे अवैध कब्जों की समस्या का निराकरण करने, जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु कार्ययोजना बनाने, स्ट्रीट लाइटों की नियमित मरम्मत व नए स्थानों पर स्थापना तथा नियमित कूड़ा उठान और नाली सफाई की आवश्यकता पर बल दिया गया।नगर आयुक्त ने सभी पार्षदों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राथमिकता के आधार पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने पारदर्शिता व जवाबदेही के साथ कार्य करने पर जोर दिया और आश्वासन दिया कि नगर निगम पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्रीय विकास की दिशा में हरसंभव प्रयास करेगा।