संग्रामपुर: सड़क दुर्घटना! दो युवक घायल, दोनों हुए रेफर
July 08, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा गूजीपुर निवासी अखंड प्रताप सिंह पुत्र शिवपाल सिंह उम्र 35 वर्ष और अतुल ओझा पुत्र विनोद कुमार ओझा 23 वर्ष की आपस मोटरसाइकिल से टकराने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए। पूरे ओझा निवासी पंकज ओझा ने अपने निजी साधन से दोनो चोटियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि अतुल ओझा अपने घर से लोहिया नगर जा रहे थे कि अचानक अखण्ड प्रताप सिंह की मोटरसाइकिल से गूजीपुर जा रहे थे कि पूरे ओझा गांव के मोड़ नहर पटरी पर अचानक दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई दोनों घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र केंद्र प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।