संग्रामपुर: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन
July 08, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने भवसिंहपुर प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर 50 फीसदी से लेकर 90 फीसदी तक सस्ती दवा मिलने का दावा किया। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर पर बिकने वाली दवाओं के प्रिंट रेट से काफी कम रेट पर दवा मरीजों को मिलेगी। जिससे मरीज को सस्ता इलाज मिलेगा। इस केंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों भारी उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में भवसिंहपुर निवासी नीरज सिंह, राजीव सिंह, राकेश सिंह, मुन्ना सिंह, क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।