अमेठीः सराहनीय कार्य! अन्तर्जनपदीय तीन शातिर बैट्री चोर गिरफ्तार
July 08, 2025
गौरीगंज/अमेठी। जनपद की गौरीगंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीमो ने अन्तर्जनपदीय शातिर बैट्री चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा मे चोरी का सामान बरामद कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत संयुक्त टीमो को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पड़री सम्भावा रोड के करीब 01 किलोमीटर आगे सूनसान जगह पर बैट्री चोर गैंग महिन्द्रा पिकअप से डीसीएम में बैट्रियां लाद रहे हैं । वही पुलिस ने मौके पर पहुचकर सद्दाम पुत्र आलेमान खान निवासी पूरे कुरैशी मजरे राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष व मकसूद उर्फ दुन्ने पुत्र अलेमान निवासी पूरे कुरैशी मजरे राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष तथा दीपांशू पुत्र स्व0 राम कुमार कोरी निवासी पूरे बेनीदीन मजरे अच्छापुर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। एसपी श्रीमती कौशिक ने बताया कि पकडे गये युवको के पास से कुल 208 बैट्रियां (ई-रिक्शा बैट्री, इन्वर्टर बैट्री, मोटरसाइकिल बैट्री व अन्य चारपहिया वाहनों की बैट्री) ।, महिन्द्रा पिकअप वाहन सं0 यूपी 33 बीटी 4151 । डीसीएम वाहन सं0 यूपी 32 एसएन 5160 बरामद किया गया है। गिरफ्तार हिकयो गये अभिुक्त ने बताया कि हम उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ व मुन्ना पुत्र शाही इमाम निवासी दीवानगंज कल्याणपुर कला थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ के साथ मिलकर जनपद बाराबंकी, अयोध्या, सुलतानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़ व अमेठी में सड़क के किनारे व घरों के आसपास सूनसान स्थानों पर खड़े ई रिक्शा लोडर का लॉक काटकर बैट्री व चार्जर, घरों से इन्वर्टर की बैट्री व चार पहिया वाहनों की बैट्रियों को चोरी से निकालकर बेंच देते हैं।