Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मैनपुरी: सुखदिल शूटिंग रेंज के नौ छात्र राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित! सुदिती ग्लोबल एकेडमी में अत्याधुनिक शूटिंग रेंज से निखर रही हैं प्रतिभाएँ


मैनपुरी । सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण अवसर है कि विद्यालय की सुखदिल शूटिंग रेंज के नौ प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने मथुरा में आयोजित 27वीं प्री-स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए सफलता पूर्वक चयन प्राप्त किया। 

यह प्रतियोगिता  बीएसए कॉलेज, मथुरा में आयोजित की गई थी, जिसमें सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से लगभग 10,000 छात्रों ने भाग लिया था। विद्याालय के छात्रों ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पीप साइट राइफल स्पर्धाओं में भाग लेकर उत्कृष्ट निशाने का प्रदर्शन किया।

चयनित विद्यार्थियों में वेदांश त्रिपाठी और मंगलम राजपूत (10 मीटर एयर पिस्टल), तथा कनिष्क, अभिमन्यु, देवांश त्रिपाठी, दिव्या राजपूत, अनन्या राजपूत, वैष्णवी पमार और अनुजा (10 मीटर एयर पीप साइट राइफल) शामिल हैं। 

प्रीस्टेट प्रतियोगिता के अधिकारियों ने हैरान होते हुए कहा कि अभी तक के समय में ऐस पहली बार हुआ है जब एक ही शूटिंग रेंज के 9 प्रतिभागियों का चयन एक साथर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है तथा इन सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के कुशल निशानेबाजी प्रशिक्षक श्री प्रियांशु सैनी के निर्देशन में एक माह से भी कम समय में ही नियमित प्रशिक्षण प्राप्त हुआ, जिसका सकारात्मक परिणाम हम सभी के सामने आया है।

सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में छात्रों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास को ध्यान में रखते हुए एक उन्नत और सुरक्षित इनडोर शूटिंग रेंज की स्थापना की गई है। यह रेंज न केवल छात्रों को निशानेबाजी जैसे ओलंपिक खेल में प्रशिक्षित करने का माध्यम है, बल्कि यह उन्हें एकाग्रता, आत्मनियंत्रण, धैर्य और अनुशासन जैसे जीवन मूल्यों से भी जोड़ती है। विद्यालय प्रबंधन का यह प्रयास छात्रों को अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अग्रणी बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

जल्द ही मैनपुरी के खिलाड़ी भी शूटिंग में पदक जीत कर मैनपुरी का नाम सम्पूर्ण देश एवं विदेश में रोशन करेंगे।

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठता सिद्ध कर रहे हैं। खेलों के माध्यम से उनमें नेतृत्व, आत्मबल और लक्ष्य पर केंद्रित रहने की क्षमता का विकास हो रहा है। शूटिंग जैसे खेल विद्यार्थियों को मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सहायक सिद्ध होते हैं।”

प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा. कुसुम मोहन एवं प्रबंध निदेशक डॉ. लव मोहन ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “सुदिती ग्लोबल एकेडमी का लक्ष्य केवल पुस्तकीय ज्ञान देना नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण करना है। हमारी शूटिंग रेंज छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है, जहाँ वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय कर सकते हैं।”

विद्यालय परिवार को पूर्ण विश्वास है कि ये छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और विद्यालय, जनपद तथा प्रदेश का नाम और ऊँचा करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |