नया प्रोमो जारी! द ग्रेट इंडियन कपिल शो में में गौतम गंभीर का दिखा मस्ती भरा अंदाज, पंत-चहल और अभिषेक ने भी मचाया धमाल
July 02, 2025
कपिल शर्मा का मोस्ट पॉपुलर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो अपने तीसरे सीजन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहा है. इस शो में अब तक सलमान खान से लेकर मेट्रो इन दिनों की स्टार कास्ट तक नजर आ चुकी है. वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में क्रिकेट जगत के धुरंधर कपिल संग खूब मस्ती करते नजर आएंगे. इस एपिसोडा का प्रोमो भी नेटफ्लिक्स ने जारी कर दिया है. जिसे देखने के बाद फैंस अपकमिंग एपिसोड को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं.
इस हफ़्ते द ग्रेट इंडियन कपिल शो में में कॉमेडी की पिच पर चौके-छक्के लगाने के लिए क्रिकेटर्स गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल नजर आएंगें. एपिसोड का प्रोमो आ चुका है जिसे देखने के बाद बिना किसी फ़िल्टर के ये मज़ेदार लग रहा. प्रोमो में कपिल शर्मा गौतम गंभीर से पूछते नजर आते हैं कि "कोच सर" परमिशन है आज लड़के मस्ती कर सकते हैं? इस पर गौतम मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं मुझे इन लोगों से परमिशन लेनी पड़ती है. ये सुनकर कपिल हैरान हो जाते हैं और हंसते हैं.
इसके बाद कपिल ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल से पूछते हैं कि गौतम भाई आप लोगों के साथ सीरियस होते हैं, ये सुनकर ऋषभ जवाब देते हैं कि मैच जब ऊपर नीचे होता है तो सभी टेंशन में आ जाते हैं. इस पर गौतम कहते हैं कि ये तो वही बात हुई अगर शो अच्छा नहीं चल रहा हो तो कैसी सिचुएशन होगी. ये सुनकर कपिल हंसते हुए कहते हैं कि सारी बातें मेरे पर ही डालनी है.
इसके बाद कपिल पूछते हैं कौन हैं क्रिकेट्स में देवरानी जो बात इधर की उधर कर देते हैं. इस पर सेफ साइड लेते हुए अभिषेक शर्मा कहते हैं मुझे एक साल हुआ तो मुझे पता नहीं है. ये सुनकर सिद्धू भी ठहाके लगाते नजर आते हैं. वहीं ऋषभ पंत कहते हैं कि सारे गलत काम मेरे से ही करवाते हैं.
इसके बाद कपिल फिर पूछते हैं कि जीजा कौन है जो शिकायतें बड़ी करता है. इस पर ऋषभ कहते हैं कि वो तो शमी भाई हैं. ये सुनकर गौतम कहते हैं कि ये बोलते हैं कि जीजा दो साल से घर नहीं आया. ये सुनकर सब ठहाके लगाने लगते हैं और कपिल कहते हैं कि आज आपने देखा गौतम जी का नया रूप.
इसके बाद कृष्णा अभिषेक युजवेंद्र चहल को इंस्टा पोस्ट के लिए छेड़ते हैं तो वहीं ऋषभ पंत को लेकर कहते हैं कि सुना है आप आईपीएल में सबसे महंगे बिके हैं लेकिन इनकी जेब में तो एक रुपया नहीं है. ये सुनकर कपिल कहते हैं कि ये 27 करोड़ रुपये जेब में लेकर घूमेंगे क्या, इस पर ऋषभ कहते हैं इतना तो एक महीने में कमा लेते हैं.
एपिसोड का असली माइक-ड्रॉप पल तब आता है जब सुनील ग्रोवर मनजोत सिंह सिद्धू के रूप में आते हैं उन्हें देख दर्शक खुशी से झूम उठते हैं. सुनील इस दौरान अपने अंदाज से महफिल लूट ले जाते हैं. शो को प्रोमो जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन मे लिखा है, “ इन क्रिकेटर्स सुपस्टार संग होगी बाउंड्री पार की मस्ती.” बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो के इस एपिसोड को आप 5 जुलाई को रात आठ बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.