Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

राजस्थान में अपनी पत्नी को सरपंच पद पर पदभार दिलाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया पति


राजस्थान के भीलवाड़ा से बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजनीति के चलते भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर पंचायत समिति की पंडेर ग्राम पंचायत की सरपंच ममता जाट को न्याय दिलाने के लिए उनके ही पति मुकेश जाट ने गुरुवार को पड़ेर ग्राम क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़ गये। सरपंच पति की मांग है कि जब तक ममता जाट को पद ग्रहण नहीं करवाया जाता है तब तक टावर पर ही रहेंगे।

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद जहाजपुर पंचायत समिति की पंडेर ग्राम पंचायत की सरपंच एवं पूर्व प्रशासक ममता मुकेश जाट मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकालते हुए पंडेर पंचायत भवन पहुंची थीं। लेकिन जैसे ही वे ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचीं, वहां मुख्य गेट पर ताला लगा मिला था। इसके बाद उनके समर्थकों ने विरोध दर्ज करवाया लेकिन अभी तक पंचायत भवन के ताले नहीं खुलने के कारण गुरुवार को सरपंच ममता जाट के पति मुकेश जाट मोबाइल टावर पर चढ़कर अपनी पत्नी को पदभार ग्रहण करने की मांग करने लगे।

दरअसल, ममता मुकेश जाट के खिलाफ पूर्व में पद का दुरुपयोग, अनियमितता और नियमों की अवहेलना के आरोपों की जांच रिपोर्ट में कई आरोप प्रमाणित पाए गए थे। इसमें सामुदायिक भवन और चारदीवारी के उद्घाटन में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करना, शिलापट्ट पर नाम नहीं अंकित करना, रोड लाइट में कम सामग्री लगाकर अधिक भुगतान करना, पट्टों की पत्रावलियों में अनियमितता, बिना दस्तावेजों की पूर्ति के पट्टे जारी करना जैसे गंभीर आरोप शामिल थे।

आरोपों के आधार पर राज्य सरकार ने 11 फरवरी 2025 के आदेश के तहत ममता को ग्राम पंचायत पण्डेर के प्रशासक पद से पदच्युत (पदमुक्त) कर दिया था। इससे पूर्व 24 जनवरी 2025 को जिला कलक्टर भीलवाड़ा द्वारा उन्हें प्रशासक नियुक्त किया गया था।

अब सरपंच पति द्वारा मोबाइल टावर पर चढ़ने पर पंडेर थाना प्रभारी व जहाजपुर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व टावर पर चढ़े सरपंच पति से समझाइश कर रहे हैं। इस मामले को लेकर जहाजपुर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने कहा- "पंडेर ग्राम पंचायत के सरपंच पति मुकेश जाट मोबाइल टावर पर चढ़े हैं। वह अपनी पत्नी को सरपंच पद पर पदभार ग्रहण की मांग कर रहे हैं। न्यायालय के आदेश प्राप्त हुए हैं। हमने उच्च अधिकारियों व सरकार को अवगत करवा दिया है। उसके बाद राज्य सरकार व अधिकारी जो भी आदेश देगी उसी अनुसार पालना की जाएगी। मौके पर सरपंच पति मुकेश जाट को समझाकर टावर से नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |