संग्रामपुर: केले की खेती से किसान मालामाल
July 28, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। अमेठी जिले संग्रामपुर क्षेत्र में केले की खेती करने में किसान अधिक रुचि दिखा रहे हैं।केले की खेती में किसान सफल हो रहे हैं।इन्हीं में एक सफल किसान सुरेश सिंह निवासी सरैया बड़गांव ने बताया कि केले की खेती से हम लागत आय से तीन गुना लाभ कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम निरन्तर सात वर्षों से केले की खेती करते चले आ रहे हैं।इस बार लगभग दो एकड़ में केले की खेती की है।और हमें उम्मीद है कि पिछली बार से अधिक लाभांश मिलेगा। उन्होंने बताया कि जब से हम यह 13 माह की केले की खेती कर रहे हैं तब से कोई और बागवानी करने की इच्छा नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि अब हम इस खेती और अधिक विस्तार में लगे हैं। किसान सुरेश सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग की प्रेरणा से यह केले की खेती करने की इच्छा जागी और कृषि वैज्ञानिक की सलाह पर केले की खेती करके बहुत अच्छा लाभांश कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केले के लिए नजदीकी व्यापारी आकर अच्छा दाम देते हैं इससे हमें केले के फल विकने की भी समस्या नहीं आती है। उन्होंने बताया कि केले की खेती के लिए यहां की मिट्टी बहुत ही उपजाऊ है यही कारण है कि एक केले के गुच्छे लगभग 35 से 45 किलोग्राम उच्च क्वालिटी का केला पैदा होता है।यही कारण है कि इस क्षेत्र में केले की खेती करने वाला मेहनती किसान लागत का तीन गुना लाभांश कमा रहा है