भाजपा के शासन में संविधान में कोई बदलाव करने की कोशिश नहीं हुई-एन. रामचंद्र राव
July 05, 2025
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एन. रामचंद्र राव ने संविधान में धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द जोड़ने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी अध्यक्ष रामचंद्र राव ने शनिवार (5 जुलाई, 2025) को कहा कि संविधान में धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द शुरुआत में नहीं थे. इसे बाद में संशोधन करके जोड़ा गया था.
उन्होंने कहा, “जब देश का संविधान बना था, तब इसमें धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द नहीं थे. इन दोनों शब्दों को कांग्रेस ने 42वें संशोधन के तहत जोड़ा था. यह संशोधन आपातकाल के दौरान लाया गया था.”
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “आपातकाल हमारे देश के लोकतांत्रिक इतिहास का एक दिन था. इसलिए मूल संविधान में ये शब्द नहीं थे. उन्हें किसने कहा था कि ये दो शब्द जोड़ने के लिए? हालांकि, संविधान में इन दोनों शब्दों को जोड़ने के बाद भी जनता पार्टी सत्ता में आई थी. अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता में आए और अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) तीन बार देश की सत्ता में आ चुकी है. क्या हमने कभी इन शब्दों को बदलने की कोशिश की?
उन्होंने कहा, “भाजपा के शासन में संविधान में कोई बदलाव करने की कोशिश नहीं हुई. यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है जो देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा, कांग्रेस लगातार यह कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) संविधान बदल देगी.”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “कांग्रेस हताश है क्योंकि वह देश में लगातार चुनाव हार रही है. AICC अब 'ऑल इंडिया चीटिंग कांग्रेस' बन गई है. इनके पास भाजपा पर झूठे आरोप लगाने और झूठ फैलाने के अलावा कोई अन्य मुद्दा बाकी नहीं है."