बाराबंकीः चित्रकार रवि धीमान ने डीएम का रचा अलौकिक चित्र! दस दिन की तपस्या से गढ़ा गया अद्भुत धागा चित्र, भावविभोर हुए डीएम
July 02, 2025
बाराबंकी। कला जब साधना बन जाए, तो उसका हर तंतु भावनाओं से जुड़ जाता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हरख क्षेत्र के ग्राम नानमऊ निवासी युवा चित्रकार रवि धीमान ने। उन्होंने अपनी साधना, समर्पण और कल्पनाशक्ति से केवल धागों की मदद से डीएम शशांक त्रिपाठी का एक ऐसा चित्र तैयार किया, जिसे देख कर सभी मंत्रमुग्ध रह गए।धागों को फंसा-फंसा कर रची गई यह अलौकिक आकृति न केवल तकनीकी दृष्टि से विलक्षण है, बल्कि उसमें भावों की गहराई और सम्मान का अद्भुत संगम भी दिखाई देता है। इस अद्वितीय भेंट को पाकर डीएम भी भावविभोर हो उठे और उन्होंने खुले दिल से रवि धीमान की सराहना की।रवि धीमान ने बताया कि इस चित्र को बनाने में उन्हें लगातार दस दिन तक मेहनत करनी पड़ी। यह उनके लिए केवल एक कला नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव जैसा रहा। इससे पहले भी रवि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में विशाल रंगोली बनाकर अपना नाम दर्ज करा चुके हैं और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।इस खास अवसर पर यूथ आइकॉन अशद शाजिद, विकास धीमान, उत्तम यादव, अभिषेक सोनी, त्रिकेश शुक्ला सहित कई लोग उपस्थित रहे और उन्होंने रवि के इस प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।रवि धीमान की यह कलाकृति न केवल जिले के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती ,बल्कि धैर्य, समर्पण और सम्मान के धागों से वह खुद को इतिहास में पिरो देती है।