लखनऊ: बिजली चोरी पर कसा शिकंजा! प्रवर्तन दल की कार्यवाही जारी
July 10, 2025
लखनऊ। अवर अभियंता अहिबरनपुर व प्रवर्तन दल द्वारा खटीकाना कदम रसूल, मद्देयगंज में मॉर्निंग रेड विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान ऋषि कुमार सोनकर ,सायरा बानो ,नौशाद पुत्र अब्दुल हसन ,जमीला खातून पत्नी रफीक अहमद, रजिया पत्नी इरफान ,अनस पुत्र सरफराज ,इरशाद अली पुत्र बहादुर अली ,रईसा बानो पत्नी छोटेलाल,नेहाल, नसीमन पत्नी काले खान, नैनी उर्फ विशाल पुत्र स्वर्गीय सकरु के द्वारा अवैध रूप से विद्युत की चोरी की जा रही थी उक्त व्यक्तियों द्वारा 36 किलोवाट की विद्युत भार की चोरी की जा रही थी इसके अतिरिक अवर अभियंता अहिबरनपुर के द्वारा दिनांक 8.7.2025 को कुम्हारन टोला में विद्युत चेकिंग की गई जिसमें राजकमल वर्मा पुत्र स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद, निर्मल सोनी पुत्र सुरेश चंद्र सोनी, उर्मिला पत्नी रोहित ,मोहम्मद सिद्दीक पुत्र अज्ञात ,विद्युत चोरी करते पाए गए उक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर दी जा रही है।