महिलाओं और बच्चों के विकास को बढ़ावा देगा “संभव योजना”- सीडीपीओ
July 10, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। बृहस्पतिवार को ब्लॉक सभागार में महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “संभव योजना” का लाभ क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ धर्मेंद्र कुमार गौतम ने की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बाल विकास सेवाओं की सही जानकारी देने अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित करने और समय पर फीडिंग डाटा अपलोड जैसी तकनीकी पहलुओं से भी अवगत कराया गया और उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए कार्यकत्रियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है ।इस मौके पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ मुख्य सेविका ने भी संकल्प लिया कि क्षेत्र में योजना के सभी लक्ष्यों को सफल बनाने के लिए वे सक्रिय भूमिका निभाएंगी।