शाहबाद: परौता शिव मन्दिर पर हो रहा है रास लीला का आयोजन! बृन्दांवल से आये पूरनलाल आर्दश रामलीला मण्डल मथुरा ने अपनी कला से मचाई धूम
July 23, 2025
शाहबाद। तहसील क्षेत्र के गाँव परोता के प्राचीन शिवमन्दिर पर शिवरात्रि के उपलक्ष्य मे लगे मेले के दूसरे दिन रासलीला जय श्री राधे राधे का आयोजन हुआ। परौता में शिव मन्दिर परिसर मे बृन्दावन से आये कलाकारो ने रासलीला मे जालन्धर बध की लीला का भव्य प्रर्दशन कर भक्तों का मनमुग्द कियाबीती रात भारी संख्या में भक्तो ने लीला देखकर पुन कमाया।परौता के शास्त्री नरेश कुमार पाठक ने बताया कि मथुरा के पूरनलाल आर्दश रास लीला मण्डल द्वारा बृन्दावल के कलाकारो ने दिखाया कि जालंधर समुन्द्र से पैदा हुआ असुर था।जो देवताओं को परेशॉन करके उनकी भक्ती मे बाधा डालता था इस लिए भगवान विष्णू ने उसकी पत्नी बिंदा से जालन्धर का बध कर वाया। रासलीला की सुरक्षा व्यवस्था रही तथा मेले के इन्तेजाम में भायसिह, उमेश सिंह,बब्लू सिंह,महीपाल सिह, पर्वतसिह,चन्द्रपाल गुप्ता, बाबूजी,रामनिवास, ओमपाल, रामसेवक,सोमपाल सिह, दिवाक,आदि मौजूद रहे।