बिहार चुनाव को चोरी करने की हो रही कोशिश-राहुल गांधी
July 09, 2025
बिहार में महागठबंधन ने बुधवार को वोटर लिस्ट रिवीजन प्रक्रिया को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. महागठबंधन ने बिहार बंद की घोषणा की थी. इस सिलसिले में कांग्रेस समेत गठबंधन की तमाम पार्टियों के कर्यकर्ताओं ने चक्का जाम की कोशिश की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी खुद भी चक्का जाम के लिए सड़क पर उतर आए. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश हो रही है. राहुल ने इलेक्शन कमीशन को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया.
राहुल गांधी ने कहा, ''कुछ महीने पहले महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव हुआ, लोकसभा का चुनाव हुआ. लोकसभा के चुनाव में महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन को जीत मिली, लेकिन विधानसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन हार गया. उस समय हमने कुछ नहीं कहा. हमने काम शुरू किया. डेटा देखना शुरू किया, तब पता लगा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए वोटर शामिल हुए. मतलब विधानसभा में दस प्रतिशत ज्यादा वोटर्स ने वोट किया.''
उन्होंने कहा, ''जब हमने पता लगाया कि ये वोटर कौन हैं? जो वोट बढ़े थे, वो बीजेपी को मिले. एक बिल्डिंग में 4 से 5 हजार वोटर रजिस्टर हुए और गरीबों के वोट काटे गए. जब हमने चुनाव आयोग से कहा कि हमें वोटर लिस्ट दीजिए, वीडियोग्राफी दीजिए, चुनाव आयोग बिल्कुल शांत हो गया.''
कांग्रेस राहुल गांधी ने कहा, ''महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था. अब वैसे ही बिहार के चुनाव को चोरी करने की कोशिश की जा रही है. उन्हें पता लग गया कि हमने महाराष्ट्र मॉडल समझ लिया तो अब वो नया बिहार मॉडल लाए हैं. इनको पता नहीं है कि ये बिहार है. ये समझे नहीं हैं कि ये बिहार है. बिहार की जनता ये कभी नहीं होने देगी. आपको जो करना है करिए, लेकिन बाद में कानून आप पर लागू होगा. आप कितने भी बड़े हों, कहीं भी बैठे हों, कानून आपको नहीं छोड़ेगा.