संग्रामपुर: आरोग्य मंदिरो पर हुई जागरूकता बैठक
July 08, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर के तहत 6 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता बैठक हुई । बैठक के माध्यम से साफ - सफाई, पानी जमा न होने की सलाह, बुखार जुकाम के लिए तत्काल स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूकता बैठक की गई। बैठक के बाद महिलाओं संग रैली भी निकाली गई। क्षेत्र के अम्मरपुर आरोग्य मंदिर के तहत भावलपुर में जागरूकता रैली निकाली गई।इस बैठक की अध्यक्षता सभी आरोग्य मंदिर प्रभारी द्वारा की गई।यह कार्यक्रम संग्रामपुर क्षेत्र के धौरहरा, मिश्रौली, गोरखा पुर, भवसिंहपुर, बड़गांव,और अम्मरपुर हुआ।इस कार्यक्रम में सीएच ओ प्राची वर्मा,मंजू वर्मा,काजल पटेल, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार,रेनू गिरि, कमलेश सिंह,आशा बहू,व ग्रामसभा की स्वास्थ्य टीम मौजूद।