संग्रामपुर: अनियंत्रित होकर गिरा मोटरसाइकिल सवार
July 08, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर निवासी राजेश सिंह पुत्र राम समुझ सिंह निवासी कैंटी मजरा सरैया कनू उम्र 52 वर्ष आज कालिकन -चद्रिकन मार्ग संग्रामपुर गांव के पास आवारा कुत्ता आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और राजेश सिंह सड़क पर गिर गये राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया जहां ईलाज चल रहा है। राहगीरों ने बताया कि राजेश सिंह घर जा रहे थे कि इनके मोटरसाइकिल के सामने कुत्ता आ गया जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और सिर में चोट आ गई। फिलहाल ईलाज के बाद राहत है।