दर्दनाक हादसा: करंट लगने से भाई-बहन की मौत
July 31, 2025
दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसे में भाई-बहन की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि उनके बुजुर्ग पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उनके घर में खराब और खुली बिजली की तारों की वजह से हुआ। मृतकों की पहचान 26 साल के विवेक और 28 साल की उनकी बहन अंजू के रूप में हुई है। विवेक एक वेल्डिंग वर्कर थे, जबकि अंजू की शादी 3 महीने पहले ही हुई थी। दोनों के 65 वर्षीय पिता कालीचरण का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस को बुधवार रात 10:56 बजे बेगमपुर पुलिस स्टेशन में एक PCR कॉल आई। कॉल करने वाले पड़ोसी अभिषेक ने कहा, 'यहां लाइट कटवा दो, 3 लोग करंट से चिपके हुए हैं।' पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां अभिषेक ने बताया कि स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को रोहिणी के अग्रसेन अस्पताल पहुंचा दिया है। रोहिणी के DCP राजीव रंजन ने बताया कि क्राइम टीम और नॉर्थ दिल्ली पावर लिमिटेड के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया।
शुरुआती जांच में पता चला कि 50 वर्ग गज के इस मकान में बिजली की तारें खुली और असुरक्षित थीं। सीढ़ियों पर लगे लोहे के ग्रिल के चारों ओर नंगी तारें लिपटी हुई थीं, जो हादसे की वजह बनीं। रात करीब 10 बजे विवेक सीढ़ियों से ऊपर जा रहे थे, तभी वे लोहे के गेट के संपर्क में आए, जिसमें करंट दौड़ रहा था। उनकी चीख सुनकर उनके पिता कालीचरण मदद के लिए दौड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। घर में मौजूद अंजू ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की वजह से चिपक गईं।
स्थानीय लोगों ने तीनों को तुरंत रोहिणी के अग्रसेन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विवेक और अंजू को मृत घोषित कर दिया। कालीचरण की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। बाद में विवेक और अंजू के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रथमदृष्टया बिजली की खराब वायरिंग को हादसे की मुख्य वजह बताया है।