बाराबंकीः छह साल की मेहनत, एक पल में खामोश,ईंट भट्ठे के मुंशी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
July 03, 2025
बाराबंकी। कभी समय पर भट्ठे की हाजिरी लगाने वाला अनुपम रावत, अब पार्थिव शरीर बनकर घर लौटा। बुधवार की शाम जुग्गौर-सतरिख मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे ने ईंट भट्ठे पर छह वर्षों से मुंशी का कार्य कर रहे युवक की जिंदगी छीन ली।रायबरेली जनपद के ग्राम अघौरा (थाना हरचंदपुर) निवासी 35 वर्षीय अनुपम रावत पार्वती ब्रिक फील्ड कमरपुर, सतरिख में मुंशी के रूप में कार्यरत थे। बुधवार शाम लगभग 6 बजे वे लखनऊ से अपनी बाइक से लौट रहे थे, तभी मनीष ईंट भट्ठे के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।हादसा इतना जबरदस्त था कि अनुपम सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सतरिख सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।अनुपम न सिर्फ एक मेहनती कर्मचारी थे, बल्कि परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य भी थे। उनका इस तरह अचानक चले जाना परिवार पर गम का पहाड़ बनकर टूट पड़ा है। माता-पिता, पत्नी और छोटे-छोटे बच्चों की आंखें अब बस उनकी आखिरी झलक के इंतजार में हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद कार चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसे वाहन समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सतरिख पुलिस ने मृतक के पिता राम बरन रावत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।