बाराबंकीः शराब में मिला कर पिया विषाक्त पदार्थ, मौत! तीन भाईयों में सबसे छोटा था युवक
July 03, 2025
बाराबंकी। बुधवार को शराब पीने के बाद अचानक एक युवक का स्वास्थ्य खराब हो गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों से विषाक्त पदार्थ खाने के जानकारी हुई। गंभीर अवस्था में युवक को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां देर रात युवक की मौत हो गई।कस्बा व थाना सतरिख निवासी मैकूलाल का 25 वर्षीय पुत्र अरविंद अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा था। बुधवार की दोहपर सभी लोग खेत में धान की रोपाई करने चले गए थे। इसी दौरान अरविंद ने शराब में मिला कर विषाक्त पदार्थ पी लिया। स्वास्थ्य खराब होने घर पहुंचे परिजन युवक को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां बीती देर रात युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया सतरिख पुलिस के अनुसार उन्हें विषाक्त पदार्थ खाने से मौत की जानकारी नही है। सूचना मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।