अमेठीः विश्व हिन्दू परिषद ने बैठक कर बढ़ाई कार्यकारिणी
July 07, 2025
अमेठी। गौरीगंज नगर स्थिति विद्या मंदिर में कल 6 जुलाई रविवार को हुई विश्व हिन्दू परिषद अमेठी की जिला बैठक संपन्न हुई जहां पदाधिकारियों को आगामी मास में होने वाले कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।बैठक को सुल्तानपुर विभाग के संगठन मंत्री चंदन विभाग मंत्री सोहनलाल ने संबोधित किया बैठक की अध्यक्षता अमेठी जिला संरक्षक भगवान बख्श सिंह ने की और संचालन जिला मंत्री अभिमन्यु उपाध्याय ने किया। बैठक में संगठन ने कुछ नए प्रखंड पदाधिकारियों की घोषणा भी की जिसमें सुरेश ओझा को प्रखंड संग्रामपुर, रामसुंदर सिंह को गौरीगंज प्रखंड, कृष्णा पाण्डेय को जामो प्रखंड, शिवांश अग्रहरि को गौरीगंज (नगर), संजय सोनी को अमेठी (नगर), के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई और इसी कड़ी में बजरंग दल संयोजक के रूप में राकेश सोनी को अमेठी(नगर),और कुलदीप को गौरीगंज (नगर),की जिम्मेदारी दी गई। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन किया गया। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष रामजी अग्रहरि जिला सह मंत्री अशोक श्रीवास्तव, बजरंगदल विभाग सह संयोजक उत्तम सिंह जिला संयोजक धर्मजीत यादव,जिला उपाध्यक्ष सरिता सिंह, रामरतन जी, संग्रामपुर प्रखंड संरक्षक रामसिंह, भेंटुआ अध्यक्ष उदयभान सिंह,अमेठी संयोजक पीयूष,जगदीशपुर अध्यक्ष अनुज अवस्थी,सिंहपुर अध्यक्ष डॉक्टर राजेश,बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल मौर्य ,भादर प्रखंड संयोजक नीरज सिंह,भादर अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,दिनेश पंडित,शिवकुमार सिंह,बद्री सोनी आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।