दिल्ली में हल्की बारिश, हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट
July 19, 2025
भारत के अधिकांश हिस्सों में इस समय मॉनसून पूरी तरह एक्टिव हो चुका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तर भारत के हिमाचल और उत्तराखंड जैसे राज्यों में लैंडस्लाइड और बादल फटने जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं.
हिमाचल प्रदेश में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण 250 से अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं. मंडी जिले में 181 सड़कें, सिरमौर में 26 सड़कें और कुल्लू जिले में 23 सड़कें बंद हैं. मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट और रविवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अब तक राज्य में 112 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 67 मौतें बारिश से जुड़ी घटनाओं में और 45 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में दर्ज की गई हैं. करीब 200 लोग घायल और 35 लापता बताए गए हैं.
दिल्ली में शुक्रवार को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे वातावरण में ठंडक और नमी आ गई. पालम में 17.2 मिमी, लोधी रोड और प्रगति मैदान 9.5 मिमी, रिज और पूसा में क्रमांश 10.4 और 12.5 मिमी बारिश हुई है. शनिवार को भी बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी. हालांकि, जनकपुरी और नरेला जैसे इलाकों में केवल नाममात्र वर्षा हुई
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पास एक डिप्रेशन बन चुका है, जो पश्चिम-उत्तर दिशा में बढ़ रहा है और अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ेगा, इसके कमजोर पड़ते ही भीषण बारिश के आसार बढ़ जाएंगे. वहीं मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 19 से 24 जुलाई के बीच भारी से बारिश होने की आशंका है. इसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल सकते हैं. निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है. राज्य प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. किसानों और स्थानीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
दक्षिण भारत के केरल और कर्नाटक में शनिवार और रविवार को अत्यधिक बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में 19 से 24 जुलाई के बीच भारी बारिश की चेतावनी है. समुद्र में उठती लहरों के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
पूर्वोत्तर और पश्चिमी घाट क्षेत्र में स्थित असम, मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में 19 से 22 जुलाई तक भारी बारिश और गरज-चमक की चेतावनी दी गई है. वहीं गोवा और महाराष्ट्र घाट क्षेत्रों में 19 से 24 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है. यह क्षेत्र भूस्खलन और जलभराव के लिए संवेदनशील है, इसलिए सावधानी बरतना आवश्यक है.