किशनी/ मैनपुरी। बुधवार को सब्जी विक्रेताओं के पॉलीथिन का जुर्माना करना तूल पकड़ गया।गुरुवार को नगर की सभी दुकानें बंद करके सैकड़ों व्यापारियों ने तहसील पर धरना देकर जमकर हंगामा किया।एसडीएम के जुर्माने की धनराशि वापस कराने पर व्यापारियों ने दुकानें खोलीं।
बुधवार को एसडीएम गोपाल शर्मा ने लिपिक दिनेश कुमार के साथ नगर के तीन सब्जी विक्रेताओं के यहाँ चेकिंग कर तीन-तीन हजार का जुर्माना कर दिया था।जुर्माने से आक्रोशित दुकानदारों ने व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता से शिकायत की थी।नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने एसडीएम पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाकर गुरुवार को बाजार बंद का एलान कर दिया।गुरुवार को सुबह से ही नगर का पूरा बाजार बंद रहा।सभी व्यापारी सुबह 10 बजे एकत्रित होकर तहसील पहुंचे और जमकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए।व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर गुप्ता,नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता,चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि घासीराम शाक्य भी धरने पर व्यापारियों के साथ बैठे।एसडीएम गोपाल शर्मा ने व्यापारियों से धरनास्थल पर वार्ता की लेकिन व्यापारी जुर्माना वापस करने की मांग पर अड़े रहे।एक घण्टे तक धरने पर बैठने के बाद एसडीएम ने जुर्माने की रकम वापस कराई तब व्यापारियों ने धरना समाप्त किया।इस मौके पर भाजपा नेता शिवानू चैहान,व्यापार मंडल महामंत्री बॉबी भदौरिया,राजीव गुप्ता,सभासद राहुल गुप्ता,आदेश गुप्ता,शिवकुमार गुप्ता,राजा दुबे,रामबरन पांडे,रानू चैहान,प्रमोद गुप्ता,मोहम्मद सत्तार,विनय गुप्ता,जावेद खान,भूरे खान,रमाकान्त गुप्ता,चांद खान,रामसिंह शंखवार,प्रमोद शाक्य,आंनद यादव,संदीप चैहान,आयुष गुप्ता,सौरभ खान,आसिफ खान,दीपू गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
गुरुवार को तहसील पर धरनास्थल पर नगर के व्यापारियों ने एसडीएम से शिकायत की।दुकानदार रामप्रकाश शाक्य,अर्जुन शाक्य,अरविंद शाक्य,पंकज शाक्य,गोविंद कुमार,बंटू कुमार ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी श्रीकृष्ण सविता उनकी दुकानों पर बिना रुपये दिए सब्जी ले जाता है और रुपये मांगने पर पॉलीथिन पकड़वाने की धमकी देता है।जबकि नगर के सदर बाजार की पुलिया पर इसने अपना खोखा रखकर अतिक्रमण कर रखा है।एसडीएम ने लिपिक दिनेश कुमार को जांच कर कर्मचारी के विरुद्ध वेतन रोकने व सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।