Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मैनपुरी: उखड़ गया कुम्होल शमशेरगंज संपर्क मार्ग,मार्ग पर तालाब जैसा नजारा, विकास खंड में दर्जनों सड़को पर हुए निर्माण में हुई धांधली! ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की जांच कराकर कार्यवाही की मांग


किशनी/ मैनपुरी। प्रदेश की योगी सरकार का खड्डा मुक्त सड़क के संकल्प को पीडब्ल्यूडी विभाग पलीता लगाने पर आमादा है। विकास खंड में जितनी भी सड़को पर काम हुआ ये सभी सड़के जर्जर हो चली है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य के समय ही घटिया सामग्री की आवाज उठाई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मार्ग की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

गांव शमशेरगंज निवासी अमित दुबे  ने बताया की उनके  गांव से एक मार्ग कुम्होल के लिए निकला है इस मार्ग पर प्रतिदिन सुबह शाम आवागमन होता है और रोडवेज की एक बस प्रतिदिन सुबह कुम्होल से शमशेरगंज होती हुई आगरा जाती है। ये मार्ग कई गांव के लिए भी जाता है।मार्ग पर वर्षो पहले काम हुआ था परंतु घटिया सामग्री के चलते थोड़े समय बाद ही मार्ग जगह जगह उखड़ गया  है।निर्माण के समय ही ग्रामीणों ने घटिया सामग्री लगाने की शिकायत की थी पर किसी ने ध्यान नहीं दिया नतीजा आज सभी सामने है। मार्ग पर जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए है। आए दिन दोपहिया और साइकिल सवार उसमे गिरकर चोटिल हो रहे है। सर्वाधिक खतरा इस समय स्कूली बच्चों के लिए बना हुआ है। गौरतलब है कि गांव कुम्होल में 45दिनों बाद पांच दिवसीय  विशाल शेगनाथ मंदिर पर मेला लगता जिसमें हजारों की भीड़ जो कई राज्यों से आती है और इसी मार्ग से होकर गुजरती है। गांव शमशेरगंज से लेकर रास्ते में पड़ने वाले गांव नगला दनू, रतिभानपुर,दुम्हार और कुम्होल तक पूरा मार्ग जगह जगह उखड़ा पड़ा हुआ है। जिस कारण मेले में जाने वाले लोगों के साथ कोई हादसा भी हो सकता है। पिछले बर्ष जर्जर मार्ग पर कई वाहन पलट गए थे। यह मार्ग कन्नौज के लिए भी सीधे जाता है। काफी समय से मरम्मत न होने के कारण सड़क ऊबडखाबड़ हो गई है।  ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण के समय ठेकेदार द्वारा सड़क पर घटिया सामग्री लगाकर डामरीकरण कर दिया गया जिस कारण थोड़े समय बाद ही उखड़ना शुरू हो हो गयी थी।अब इस समय बरसात का समय चल रहा है तो सड़क की हालत और भी खराब हो चली है।शिकायत के बाद भी मौके पर  पर कोई अधिकारी कार्य की  गुणवत्ता की जांच परख भी करने नही आता है और ठेकेदार  सड़क बनाकर चले जाते है।विभाग इनका पेमेंट भी कर देता है जिसके कारण सड़क की हालत खराब पड़ी है।ग्रामीणों ने डीएम से सड़क की मरम्मत कराकर  जांच कराने की मांग कर मेला शुभारंभ से पूर्व सड़को पर निर्माण कराने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |