प्रयागराजः सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो युवकों को पास्को एक्ट के तहत भेजा जेल
July 09, 2025
बारा/प्रयागराज। बीते एक जुलाई को बारा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक चैदह वर्षीय किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया था, जिसमें पीड़ित किशोरी के पिता ने बारा थाना में गांव के ही दो युवकों जिसमें एक 13 वर्षीय किशोर है और दूसरा 25 वर्षीय युवक के नाम लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री शौच के लिए घर से बाहर गई थी जहां पर गांव के ही दो युवकों ने मेरी पुत्री को झाड़ियों में घसीट ले गए और उसका मुख दाबकर उसके साथ सामूहिक दुराचार किया और धमकी दी कि अगर इसकी शिकायत कहीं करोगी तो तुम्हें जान से मार दूंगा।किशोरी डरी सहमी दर्द से कराहती घर पर आई और अपनी मां से पूरी घटना को बताया।जिसको लेकर बारा पुलिस ने जांच पड़ताल कर 6 जुलाई को संबंधित धाराओं सहित पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लोगों को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।