बलिया। वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अन्तर्गत जनपद बलिया में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय से रानी दुर्गावती छात्रावास तक मार्ग पर 5.0 हेक्टेयर क्षेत्र में 8000 पौधों का रोपण कर अटल वन की स्थापना की गई है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। वृक्षारोपण के उपरान्त उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व आम जनमानस द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन जैव विधिता को बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक लोगो को वृक्षारोपण करने व अपने परिवार मुहल्ले, ग्राम व संस्थान को हरा-भरा बनाने में सहयोग करने का सकल्प लिया गया। यह पहल न केवल पर्यावरण को शुद्ध करने का कार्य करेगी, बल्कि इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी धरोहर भी बनाएगी।
अटल वन में रोपे गए पौधे न केवल हरियाली को बढ़ाएंगे, बल्कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी मदद करेंगे।
वृक्षारोपण अभियान में सभी ने एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया और यह संदेश दिया कि प्रकृति की रक्षा करने के लिए हर नागरिक को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस तरह के और कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई।