रूद्रपुर। पतंजलि महिला योग समिति ऊधमसिंह नगर ने पाँच जुलाई को गुरु पर्व के अवसर पर अपने योग गुरु जनों का बड़े ही उत्साह और श्रद्धा भाव से गुरु सम्मान समारोह आयोजित किया । वक्ताओं ने गुरु और शिष्य के बीच कैसा व्यवहार होना चाहिए और गुरु सम्मान क्या होता है इसका भाव अपने शिष्यों को बताया और और शिष्यों ने भी अपने गुरु जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने विचार व्यक्त किए । बतादें कि गुरुकुल की परंपरा भारत में सदियों पुरानी परंपरा है कालांतर में ऋषि मुनि अपने शिष्य को अनेक प्रकार की शिक्षा देते थे जैसे योग शिक्षा , धनुष शिक्षा , वेदों की शिक्षा राजपाठ संचालन आदि की शिक्षा दिया करते थे और आज भी पतंजलि के योग गुरु अपने ज्ञान को अपने शिष्यों को समर्पित करते हैं इसी सिलसिले में ऊधमसिंह नगर महिला योग समिति द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिसमें कार्यक्रम की सुरुआत राज्य कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती जानकी ओली जी एवँ जिला प्रभारी श्रीमती हँसी बिष्ट जी ने की उन्हों ने गुरु शिष्या की परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग गुरु स्वामी रामदेव जी ने हर घर योग की जोत को प्रज्वलित करने का संकल्प लिया है । और ऊधमसिंह नगर की रुद्रपुर तहसील प्रभारी श्रीमती चंद्रकला बम , कोषधक्ष श्रीमती दया डसिला, प्रेमा कुंवर , कुसुम नारंग ,प्रेमलता राठौर, श्रीमती किरन बोरा , श्रीमती गीता बिष्ट , श्रीमती माया परिहार , श्रीमती पार्वती परिहार , श्रीमती बिद्या शर्मा , श्रीमती आशा जोशी , श्रीमती रेखा चन्द आदि की उपस्थिति रही और इन सभी ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए अपने गुरुजनों को सम्मानित किया ।