उन्नाव । जिले के बिहार थाना क्षेत्र में बक्सर रोड पर खड़े एक ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक के क्लीनर हफीजुर्रहमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक हफीजुर्रहमान, जनपद महाराजगंज के थाना धरमपुर के गांव कम्हरिया का निवासी था। हादसे के वक्त वह ट्रक का टायर चेक कर रहा था।
पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के चचेरे भाई वसीम ने बताया कि हफीजुर्रहमान ट्रक संख्या न्च् 52 ।ज् 9379 का टायर देख रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे ट्रक न्च् 51 ।ज् 8227 ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हफीजुर्रहमान दोनों ट्रकों के बीच बुरी तरह दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर बिहार थाना प्रभारी राहुल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने वसीम की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281 व 10(1) ठछै के तहत केस दर्ज कर लिया है। वही थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक व उसके चालक की पहचान की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।