उन्नाव: जिलाधिकारी ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के कार्यदाई संस्थाओं को दिया निर्देश! जो परियोजनायें धनराशि के अभाव में अधूरी पड़ी हैं शासन से धनराशि की मांग कर कार्य प्रारंभ कराएं-डीएम
July 17, 2025
उन्नाव। जिले में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिले के निर्माण कार्य के अंतर्गत रेड कैटेगरी यलो कैटेगरी ग्रीन कैटेगरी के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के निर्माण कार्य के अंतर्गत शहीद गुलाब सिंह लोधी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, चंद्रिका देवी मंदिर में घाटों का निर्माण, अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत वितरण प्रणाली एवं हाउस कनेक्शन, बीघापुर थाना में हॉस्टल बैरक विवेचना कक्ष के निर्माण कार्य, उपभोक्ता फोरम एवं मेडिएशन सेंटर सहित अन्य जनपद के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर भौतिक प्रगति एवं हैंडोवर,रिपोर्ट की जानकारी लेकर कार्यदायी संस्थाओं को प्राथमिकता से गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराकर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिया । कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं उनकी हैंडोवर रिपोर्ट प्रस्तुत करें । जिन परियोजनाओं के पूर्ण करने में छोटी छोटी कमियां है उसको पूर्ण करा कर हैंडोवर कराया जाए। कहा कि परियोजनाओं की भौतिक प्रगति सुधारी जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि शासन सम्बन्धी को दिक्कत आ रही है तो शासन को पत्र लिखकर उसको दूर कराएं। कहा जो परियोजनाएं धन के अभाव में अधूरी है पत्राचार के माध्यम से धनराशि की मांग कर कार्य प्रारम्भ कराया जाए। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं में मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए । पर्यटन विकास संबंधी जो कार्य चल रहे हैं उन परियोजनाओं में दिव्यांग और बृद्ध जनों के सुगम आवागमन के लिए ध्यान रखकर रैंप और रेलिंग अवश्य बनाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजओं को पूर्ण करने के लिए जो निर्धारित समय दिया गया है उस निर्धारित समय में ही परियोजना पूर्ण हो और मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए । कहा की परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए । कहा गुणवत्ता से लापरवाही की गई तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । बैठक के अवसर पर चित्रा दुबे जिला अर्थ एवं सरकारी अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा डॉक्टर महावीर जिला पर्यटन अधिकारी सन्तोष कुमार प्रधानाचार्य राजकीय आई टी आई सहित अन्य संबंधित अधिकारी और परियोजनाओं के कार्य दाई संस्थाओं के प्रभारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।