मेटा ने कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर फैलाया झूठ, कहा - 'नहीं रहे सिद्धारमैया'
July 18, 2025
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया कंपनी मेटा की गलती को लेकर नाराजगी जाहिर की है. मेटा के ट्रांसलेशन फीचर ने सिद्धारमैया के निधन की गलत खबर बता दी. दरअसल सिद्धारमैया ने 15 जुलाई को एक्ट्रेस बी सरोजादेवी के निधन पर दुख जाहिर करने के लिए एक पोस्ट शेयर की थी, जो कि कन्नड़ भाषा में लिखी गई थी. पोस्ट पर ही इंग्लिश ट्रांसलेशन का विकल्प था, जिसे क्लिक करने पर आया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री का निधन हो गया है.
सिद्धारमैया के ऑफिस से एक लेटर भेजा गया है, जिसमें पोस्ट के गलत ट्रांसलेशन को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है. उन्होंने लेटर के जरिए मेटा से कहा कि कन्नड़ ऑटो-ट्रांसलेशन फीचर तब तक बंद कर देना चाहिए कि जब तक वह तथ्यों को सही ढंग से पेश न कर दे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से 15 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई थी, जिसमें सिद्धारमैया एक्ट्रेस की तस्वीर पर फूल चढ़ाते दिख रहे थे. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''बेंगलुरु में मैंने बहुभाषी स्टार और एक्ट्रेस बी सराजोदेवी को श्रद्धांजलि अर्पित की.'' बी सरोजादेवी कई भाषाओं में काम कर चुकी हैं. उन्हीं को लेकर शेयर की गई पोस्ट पर मेटा ने गलत ट्रांसलेशन कर दिया.
मेटा की गलती को देखते हुए मुख्यमंत्री ऑफिस से 16 जुलाई को एक लेटर भेजा गया, जिसमें मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के.वी प्रभाकर ने लिखा, ''यह बहुत ही चिंताजनक है कि कन्नड़ से अंग्रेजी में होने वाला ऑटो ट्रांसलेशन अक्सर गलत होता है. कुछ मामले में काफी भ्रामक होता है.'' उन्होंने लिखा कि इस तरह की गलतियां भ्रम पैदा कर देती हैं, ऐसी स्थिति में खासकर जब मुख्यमंत्री या सरकार का कोई महत्वपूर्ण संदेश शेयर किया गया है. हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया कंपनी ने अपनी गलती में सुधार कर लिया.